महाराष्ट्र सरकार और स्टारलिंक के बीच समझौता

  • 06 Nov 2025

5 नवंबर, 2025 को महाराष्ट्र सरकार ने स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड (Elon Musk के SpaceX की कंपनी) के साथ उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाएं देने के लिए समझौता ज्ञापन (Letter of Intent) पर हस्ताक्षर किए।

मुख्य तथ्य:

  • समझौते की घोषणा: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में यह समझौता किया गया, जिसमें स्टारलिंक की उपाध्यक्ष लॉरेन ड्रेयर और राज्य के आईटी सचिव विरेंद्र सिंह मुख्य हस्ताक्षरकर्ता थे।
  • उद्देश्य व दायरा: यह साझेदारी महाराष्ट्र के ग्रामीण, जनजातीय तथा डिजिटल रूप से वंचित जिलों जैसे गढ़चिरौली, नंदुरबार, धाराशिव एवं वाशिम में सत्यापित तेज इंटरनेट पहुंचाने के लिए है।
  • लाभार्थी: सरकारी कार्यालय, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत, आपदा प्रबंधन इकाइयाँ एवं तटीय पुलिस नेटवर्क सीधे लाभांवित होंगे।
  • तकनीकी पहल: स्टारलिंक की तकनीक के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों, समुद्र तटों, समृद्धि महामार्ग, फेरी तथा बंदरगाह मार्गों पर भी हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी।
  • आगे की योजना: परियोजना की शुरुआत एक 90-दिवसीय पायलट रोलआउट से होगी, जिसमें 30, 60 और 90 दिन के चरणबद्ध लक्ष्य तय हैं। पूर्ण क्रियान्वयन डॉट (DoT) की नियामक एवं स्पेक्ट्रम मंजूरी के पश्चात होगा।
  • डिजिटल समावेशन: यह कदम ‘डिजिटल महाराष्ट्र’ और ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को मजबूती देता है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और उद्यमिता को ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगा।