ब्राजील के बेलेम वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन

  • 07 Nov 2025

10 से 21 नवंबर, 2025 को विश्व के प्रमुख नेताओं ने ब्राजील के बेलेम में आयोजित एक वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक असंगठित दृष्टिकोण पर विचार किया जाएगा।

मुख्य तथ्य:

  • सम्मेलन संदर्भ: यह सम्मेलन COP30 से पहले आयोजित किया गया है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटरेस ने देशों से मांग की कि वे वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए और अधिक प्रयास करें।
  • सम्मेलन स्थल: बेलेम, जो अमेज़न नदी के मुहाने पर और विश्व के सबसे बड़े वर्षावन में स्थित है, 10 से21 नवम्बर तक 50,000 प्रतिभागियों की मेजबानी करेगा।
  • उद्घोषणा: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वाने कहा कि यह स्थान इसलिए चुना गया है ताकि चर्चा ग्रह की सबसे महत्वपूर्ण जलवायु चुनौतियों के केंद्र में हो।
  • प्रतिभागी: सम्मेलन में विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ-साथ वैज्ञानिक और पर्यावरणविद भी भाग लेंगे।
  • विषय-वस्तु: अमेज़न वर्षावन को जलवायु आपदा के समाधान के लिए वैश्विक बहस में विशेष स्थान प्राप्त होगा।