रूमेटॉयड आर्थराइटिस से पहले मिलने वाले शरीर के संकेत: शोध

  • 14 Nov 2025

नई शोध में पता चला है कि रूमेटॉयड आर्थराइटिस (RA) से पीड़ित होने वाले रोगियों की इम्यून प्रणाली वर्षों पहले से ही सक्रिय हो जाती है, इससे पहले कि कोई लक्षण प्रकट हों। इस खोज से भविष्य में रोग की शुरुआती पहचान और उपचार के नए मार्ग मिल सकते हैं।

मुख्य तथ्य:

  • RA की शुरुआत: RA मुख्यतः 30-60 वर्ष की उम्र में होती है और महिलाओं में इसका जोखिम पुरुषों की तुलना में तीन गुना अधिक होता है।
  • एंटीबॉडीज पर प्रीक्लिनिकल संकेत: एंटी-सिट्रुलिनेटेड प्रोटीन एंटीबॉडी (Anti-Citrullinated Protein Antibodies -ACPAs) अक्सर बीमारी के लक्षणों से 3-5 वर्ष पहले रक्त परीक्षण में पाए जाते हैं।
  • अध्ययन परिणाम: ACPA पॉजिटिव लेकिन लक्षण रहित व्यक्तियों में उच्च स्तर के इन्फ्लेमेटरी प्रोटीन्स पाए गए, जिनमें CXCL3, CXCL5, और CXCL13 शामिल हैं।
  • इम्यून सेल्स में बदलाव: Naive T & B सेल्स पहले से ही सक्रिय होने के लिए प्राइम्ड (सक्षम) होती हैं, जिनमें T सेल की NFAT-कैल्शियम सिग्नलिंग पथ की एपीजेनिक पहुंच बढ़ी होती है।
  • उपचार संकेत: जो मरीज RA में उन्नत हुए, उनमें ऐसी इम्यून गतिविधि देखी गई जो वैसी दवाओं से ठीक की जा सकती है, जो T सेल को लक्षित करती हैं।
  • रूमेटॉयड आर्थराइटिस (RA): यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें रोगी की अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली जोड़ों (जॉइंट्स) को ही संक्रमित मानकर उस पर हमला करती है। यह बीमारी जोड़ों का स्थायी क्षरण और अन्य अंगों की क्षति का कारण बनती है।