दुहाई: रेलवे ट्रैक के बीच सोलर पैनल लगाने वाला दूसरा शहर

  • 14 Nov 2025

12 नवम्बर, 2025 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा गाज़ियाबाद स्थित दुहाई में 'सोलर ऑन ट्रैक' परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक के बीच 28 सोलर पैनल (प्रत्येक 550Wp) स्थापित किए गए, जिससे कुल 15.4 kWp क्षमता और 70 मीटर ट्रैक कवर किया गया।

मुख्य तथ्य:

  • ऊर्जा उत्पादन: यह संयंत्र प्रति वर्ष लगभग 17,500 किलोवाट-घंटा बिजली उत्पन्न करेगा, जिससे हर वर्ष 16 टन CO₂ उत्सर्जन की कमी होगी।
  • नवाचार: यह भारत का किसी RRTS/मेट्रो सिस्टम में ट्रैक के बीच सोलर पैनल लगाने वाली पहली परियोजना है। वाराणसी के BLW वर्कशॉप में यह अवधारणा पहले ही अपनाई गई थी।
  • ऊर्जा नीति लक्ष्य: NCRTC की योजना अपनी कुल ऊर्जा आवश्यकता का लगभग 70% नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त करने की है; स्टेशनों व डिपो की छतों पर 15 MWp लक्ष्य है, जिसमें 5.5 MW पहले से चालू है।
  • नेट जीरो लक्ष्य: नमो भारत ट्रेनों में भी रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग तकनीक है, जिससे चलने के दौरान ऊर्जा का पुनः उपयोग होता है।
  • पर्यावरणीय लाभ: इस पहल से गैर-प्रयुक्त ट्रैक स्पेस का प्रयोग, रेल परिचालन में ऊर्जा दक्षता, कम प्रदूषण व हरित परिवहन बढ़ेगा।