सितंबर में शुद्ध FDI दूसरी लगातार माह नकारात्मक रही

  • 27 Nov 2025

26 नवंबर, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में शुद्ध विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) -2.4 अरब डॉलर रहा, जो दूसरा लगातार नकारात्मक माह है।

मुख्य तथ्य:

  • कुल FDI आय: सितंबर में $6.6 बिलियन, पिछले वर्ष की तुलना में 4.3% अधिक और अगस्त से 9.1% अधिक।
  • प्रवाह बाहर: विदेशी कंपनियों द्वारा लाभ की देश-प्रत्यावर्तन (repatriation) 5.2 अरब डॉलर(0.2% कमी), भारतीय कंपनियों द्वारा विदेश निवेश 3.8 अरब डॉलर (64.4% वृद्धि)।
  • कुल बहिर्वाह: 9 अरब डॉलर , आय से अधिक होने से शुद्ध कमी - 2.4 अरब डॉलर ।
  • पिछला माह: अगस्त में - 0.6 अरब डॉलर ।
  • त्रैमासिक: जुलाई-सितंबर 2025 में सकल FDI पिछले वर्ष से 15.4% अधिक।