NATO की सदस्यता नहीं लेगा यूक्रेन

  • 15 Dec 2025

14 दिसंबर, 2025 को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बर्लिन पहुँचकर संकेत दिया कि वे पश्चिमी सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन की NATO सदस्यता की मांग छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन रूस को क्षेत्र सौंपने के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार किया।

मुख्य तथ्य:

  • NATO लक्ष्य पर रुख: ज़ेलेंस्की ने कहा कि जब अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की NATO सदस्यता की मांग ठुकरा दी है, तो अब कीव पश्चिम से ऐसी सुरक्षा गारंटियों की अपेक्षा करता है जो NATO सदस्यों को मिलती हैं; इन्हें उन्होंने “रूसी आक्रामकता की अगली लहर रोकने का अवसर” और यूक्रेन की ओर से “समझौता” बताया।
  • कानूनी सुरक्षा गारंटी: उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा आश्वासन क़ानूनी रूप से बाध्यकारी हों और अमेरिकी कांग्रेस का समर्थन हो; इस पर स्टुटगार्ट (जर्मनी) में यूक्रेनी–अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की बैठक से अपडेट की प्रतीक्षा की जा रही है।
  • बर्लिन वार्ता: वे बर्लिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और जारेड कुश्नर से शांति वार्ता हेतु मिले; अलग से जर्मन चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़ और संभवतः अन्य यूरोपीय ने ताओं से मिलने की योजना है।
  • डोनेट्स्क पर अमेरिकी प्रस्ताव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्त है कि यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र के अपने नियंत्रण वाले हिस्से से सेना हटाए; ज़ेलेंस्की ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन को डोनेट्स्क से पीछे हटकर वहाँ “असैन्यीकृत मुक्त आर्थिक क्षेत्र” बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने “अव्यावहारिक” और “अनुचित” बताते हुए खारिज किया और कहा कि “न्यायसंगत विकल्प यह है कि हम जहाँ खड़े हैं, वहीं रहें।”
  • रूसी रुख: क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि संभावित शांति योजना में डोनेट्स्क के कुछ हिस्से असैन्यीकृत क्षेत्र बनें, तब भी रूसी पुलिस और नेशनल गार्ड वहीं रहेंगे; उन्होंने चेतावनी दी कि समझौता खोजने की प्रक्रिया लंबी हो सकती है और यूक्रेन व यूरोपीय सहयोगियों द्वारा अमेरिकी मसौदे में किए संशोधन “कमज़ोर करने वाले” हैं।