केन्द्रीय सूचना आयोग का पूर्ण गठन

  • 16 Dec 2025

14 दिसंबर, 2025 के संदर्भ में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 दिसंबर 2025 को पूर्व IAS अधिकारी राज कुमार गोयल को केन्द्रीय मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के रूप में शपथ दिलाई, जिसके बाद पहली बार नौ वर्षों में केन्द्रीय सूचना आयोग की पूर्ण संरचना (फुल कमीशन) पूरी हो गई ।

मुख्य तथ्य:

  • मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति: राज कुमार गोयल ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण किया और तत्पश्चात आठ नए सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई; कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन भी उपस्थित रहे।
  • नए सूचना आयुक्त: सुरेन्द्र सिंह मीणा, अशुतोष चतुर्वेदी, स्वगत दास, सुधा रानी रिलंगी, पी.आर. रमेश, खुशवंत सिंह सेठी, जया वर्मा सिन्हा और संजीव कुमार जिंदल को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया; मौजूदा दो आयुक्त आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी भी मौजूद थे।
  • आयोग की संरचना: RTI अधिनियम, 2005 के तहत गठित केन्द्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं; इसका अधिकार–क्षेत्र सभी केन्द्रीय सार्वजनिक प्राधिकरणों पर लागू होता है; नौ साल बाद पहली बार “पूर्ण आयोग” की स्थिति बनी है।
  • चयन समिति: नामों की अनुशंसा करने वाली तीन–सदस्यीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल थे; राहुल गांधी ने 10 दिसंबर की बैठक में प्रस्तावित नामों में विविधता (diversity) के अभाव पर असहमति दर्ज की।