भारत में बेरोज़गारी दर नवंबर में 4.7% तक घटी

  • 16 Dec 2025

14 दिसंबर, 2025 के संदर्भ में, आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey – PLFS) की नवंबर रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में बेरोज़गारी दर (Unemployment Rate – UR) घटकर 4.7% पर आ गई, जो अप्रैल के बाद न्यूनतम स्तर है, जब यह 5.1% थी।

मुख्य तथ्य:

  • बेरोज़गारी दर में गिरावट: 15 वर्ष और उससे अधिक आयु–समूह में नवंबर 2025 के लिए बेरोज़गारी दर 4.7% दर्ज की गई, जो अप्रैल 2025 के 5.1% की तुलना में कम है और अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है।
  • PLFS रिपोर्ट: यह आँकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) की नवंबर रिपोर्ट में दर्ज किया गया, जिसे सरकार द्वारा 15 दिसंबर 2025 को जारी किया गया।
  • श्रम बल भागीदारी दर (LFPR): रिपोर्ट के अनुसार, समग्र श्रम बल भागीदारी दर (Labour Force Participation Rate – LFPR) नवंबर में बढ़कर 55.8% पर पहुँच गई, जो अप्रैल के बाद का सर्वाधिक स्तर है।
  • आयु सीमा का कवरेज: बेरोज़गारी दर का यह अनुमान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए है, जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के पुरुष एवं महिलाएँ शामिल हैं।
  • तुलनात्मक प्रवृत्ति: अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 के बीच बेरोज़गारी दर में क्रमिक गिरावट और साथ–साथ LFPR में वृद्धि से संकेत मिलता है कि अधिक लोग श्रम बाज़ार में शामिल हुए हैं और उनमें से अपेक्षाकृत अधिक को कार्य मिला है।