संसद का शीतकालीन सत्र: 100% से अधिक उत्पादकता

  • 20 Dec 2025

19 दिसंबर, 2025 को संसद का शीतकालीन सत्र दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करते हुए समाप्त हुआ, जिसमें MGNREGA प्रतिस्थापन, नागरिक परमाणु क्षेत्र में निजी भागीदारी तथा बीमा में 100% FDI सहित प्रमुख विधेयक पारित हुए ।

मुख्य तथ्य:

  • उत्पादकता आँकड़े: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि निचले सदन ने 15 बैठकों में 111% उत्पादकता दर्ज की, जबकि राज्यसभा सभापति सी.पी. राधाकृष्णन (प्रथम सत्र) ने ऊपरी सदन की 121% उत्पादकता बताई ।
  • विधेयक पारित व प्रस्तुत: लोकसभा ने 8 विधेयक पारित किए तथा 10 सरकारी विधेयक पेश हुए ।
  • वंदे मातरम् बहस: राष्ट्रगान वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा शुरू की, जिसमें 65 सांसदों ने 11 घंटे 32 मिनट तक भाग लिया; राज्यसभा में 82 सदस्यों ने भाग लिया ।
  • चुनावी सुधार चर्चा: लोकसभा में लगभग 13 घंटे तक 63 सदस्यों ने, और राज्यसभा में 57 सदस्यों ने चुनावी सुधारों पर चर्चा की ।
  • राज्यसभा में अन्य कार्य: ऊपरी सदन ने 8 विधेयक पारित किए तथा जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) संशोधन अधिनियम 2024 संबंधी वैधानिक संकल्प स्वीकार किया, जिसमें कुल 212 सांसदों ने भाग लिया ।