ISRO द्वारा अमेरिकी उपग्रह प्रक्षेपण

  • 20 Dec 2025

19 दिसंबर, 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बेंगलुरु से घोषणा की कि 6,500 किलोग्राम का ब्लूबर्ड संचार उपग्रह 24 दिसंबर 2025 को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा ।

मुख्य तथ्य:

  • उपग्रह विवरण:अमेरिकी कंपनी AST स्पेस मोबाइल द्वारा विकसित 6,500 किलोग्राम का ब्लूबर्ड संचार उपग्रह ।
  • मिशन नाम व प्रक्षेपण वाहन: उपग्रह को LVM3-M6 मिशन के हिस्से के रूप में प्रक्षेपित किया जाएगा ।
  • प्रक्षेपण समय व स्थान: प्रक्षेपण 24 दिसंबर 2025 को सुबह 8:54 बजे IST पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से निर्धारित है ।
  • पूर्व समयसारणी: उपग्रह मूल रूप से 15 दिसंबर को प्रक्षेपित होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया ।
  • LVM3 (लॉन्च व्हीकल मार्क-3): LVM3 (पूर्व में GSLV Mk III) भारत का सबसे शक्तिशाली तीन-चरणीय प्रक्षेपण यान है, जो 10 टन तक भारी उपग्रहों को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) तथा 4 टन तक पेलोड को जियोसिंक्रोनस कक्षा (GSO) में स्थापित कर सकता है।