जलवायु स्मार्ट शहरों का आकलन प्रारूप- सीएससीएएफ 2.0

  • 12 Sep 2020

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 11 सितंबर, 2020 को जलवायु स्मार्ट शहरों का आकलन प्रारूप -सीएससीएएफ 2.0 का शुभारंभ किया।

उद्देश्य: निवेश एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में शहरों को जलवायु परिवर्तन से निपटने का रोड- मैप उपलब्ध कराना तथा शहरी योजना और विकास के लिए जलवायु- संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100 स्मार्ट शहरों में समग्र, जलवायु उत्तरदायी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ‘जलवायु स्मार्ट शहरों का आकलन प्रारूप’ की शुरुआत की है।

  • प्रारूप में पांच श्रेणियों में 28 संकेतक हैं, जिसमें (i) ऊर्जा एवं हरित निर्माण (ii) शहरी नियोजन, हरित आवरण और जैव विविधता (iii) आवागमन तथा वायु गुणवत्ता (iv) जल प्रबंधन एवं (v) कचरा प्रबंधन शामिल हैं।
  • 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स' (NIUA) के तहत शहरों के लिए जलवायु केंद्र (Climate Centre for Cities) इस प्रारूप के कार्यान्वयन में मंत्रालय का सहयोग कर रहा है।