रक्षा मंत्री की अध्‍यक्षता में अधिकार प्राप्‍त मंत्री समूह

  • 12 Sep 2020

( 11 September, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्र सरकार ने 11 सितंबर, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्री समूह का गठन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय आयुध निर्माणी बोर्ड को सरकार के शत प्रतिशत स्वामित्व वाले एक या अधिक कॉरपोरेट निकायों में बदलने के सरकार के फैसले को लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

  • मंत्री समूह इस समूची प्रक्रिया की निगरानी और मार्गदर्शन करेगा। इस दौरान कर्मचारियों के स्थानांतरण और पुन: तैनाती के दौरान उनके वेतन और सेवानिवृत्ति लाभ का भी ध्यान रखा जाएगा।
  • मंत्री समूह में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार तथा कार्मिक मंत्री जितेन्द्र सिंह शामिल हैं।

मंत्री समूह की कार्य-शर्तें: आयुध निर्माणी बोर्ड को रक्षा क्षेत्र का एक या अधिक सार्वजनिक उपक्रम में बदलना;

  • मौजूदा कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के संरक्षण सहित कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों से संबंधित मामलों के बारे में फैसले करना;
  • इन उपक्रमों को आर्थिक रूप से वहनीय और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता जैसे निर्णय लेना।