विदेश मंत्री की फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की आधिकारिक यात्रा

  • 05 Jan 2026

4 जनवरी, 2026 को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की सप्ताहभर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए।

मुख्य तथ्य:

  • महत्व: यह दौरा भारत–फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा और यूरोपीय साझेदारों के साथ उच्च स्तरीय सामरिक संवाद को आगे बढ़ाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।
  • फ्रांस चरण: पेरिस में डॉ. जयशंकर फ्रांसीसी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और अपने समकक्ष जाँ-नोएल बैरो (Jean-Noel Barrot) के साथ वार्ता करेंगे, जहाँ भारत–फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति तथा वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • बहुपक्षीय मंचों पर भारतफ्रांस संवाद: विदेश मंत्रालय के अनुसार, डॉ. जयशंकर फ्रांसीसी राजदूतों के सम्मेलन (French Ambassadors’ Conference) के 31वें संस्करण को Guest of Honour के रूप में संबोधित करेंगे, जिससे इंडो-पैसिफिक, रक्षा, प्रौद्योगिकी और बहुपक्षीय मंचों पर भारत–फ्रांस संवाद को बल मिलेगा।
  • लक्ज़मबर्ग चरण: यात्रा के दूसरे चरण में वे लक्ज़मबर्ग जाकर उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री जेवियर बेट्टेल (Xavier Bettel) तथा अन्य वरिष्ठ नेतृत्व से वार्ता करेंगे, जिसमें वित्तीय सेवाएँ, निवेश और बहुपक्षीय सहयोग प्रमुख एजेंडा होंगे।
  • भारतफ्रांस रणनीतिक साझेदारी: भारत और फ्रांस के बीच 1998 से औपचारिक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा सहयोग (राफेल, पनडुब्बियाँ), अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक में “साझा और मुक्त” क्षेत्र की अवधारणा पर आधारित है।