भारत में खुदरा महंगाई दर 3 महीने के उच्चतम स्तर पर

  • 13 Jan 2026

दिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर 1.33% रही, जो पिछले तीन महीनों का उच्चतम स्तर है, हालांकि यह अब भी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित 2% की निचली सहज सीमा से काफ़ी नीचे बनी हुई है।

मुख्य तथ्य

  • व्यापक मूल्य कमी: सभी क्षेत्रों में व्यापक मूल्य कमी के कारण निम्न महंगाई; खाद्य एवं पेय पदार्थों में -1.85% की कमी (नवंबर में -2.8%)।
  • मुख्य (कोर) महंगाई: खाद्य, ईंधन को छोड़कर कोर महंगाई 28 महीने के उच्चतम 4.8% पर पहुँच (नवंबर में 4.4%) गयी ।
  • क्षेत्रवार विश्लेषण: आवास में 2.86% (पहले 2.95%), ईंधन-प्रकाश में 1.97% (पहले 2.3%), वस्त्र-फुटवियर में 1.44% (पहले 1.49%)।
  • उच्च महंगाई वाले क्षेत्र: मांस, तेल और फल में 5% से अधिक महंगाई बनी हुई, जो आने वाले महीनों में दबाव डाल सकती है।
  • RBI का लक्ष्य: 4% लक्ष्य (2-6% बैंड); वर्तमान स्तर मौद्रिक नीति के लिए अनुकूल।
  • महंगाई का विश्लेषण: CPI आधारित खुदरा महंगाई में खाद्य मूल्यों की कमी ने प्रमुख भूमिका निभाई, लेकिन कोर महंगाई में वृद्धि से RBI सतर्क है। यह निम्न बेस प्रभाव और कृषि उत्पादन वृद्धि का परिणाम है।