भारतीय थल सेनाध्यक्ष की अमेरिकी सैन्य सचिव के साथ बैठक

  • 27 Jan 2026

25 जनवरी, 2026 को भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नई दिल्ली में अमेरिकी सैन्य सचिव डैनियल पी. ड्रिस्कॉल के साथ बैठक की, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को सुदृढ़ करने और सैन्य-से-सैन्य सहभागिता बढ़ाने पर चर्चा की गई।

मुख्य बिंदु

  • उच्च-स्तरीय रक्षा संवाद: बैठक का फोकस द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को गहरा करना, सैन्य-से-सैन्य संबंधों का विस्तार और दोनों सेनाओं की वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करना था।
  • करीबी सैन्य सहयोग: दोनों पक्षों के मध्य चर्चा में संचालनात्मक और रणनीतिक क्षेत्रों में दोनों सेनाओं के बीच करीबी सहयोग पर जोर दिया गया।
  • चर्चा के प्रमुख क्षेत्र: दोनों पक्षों ने रक्षा, नागरिक परमाणु ऊर्जा, व्यापार, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा सुरक्षा और हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग की समीक्षा की।
  • नागरिक परमाणु सहयोग: अमेरिका ने भारत द्वारा ‘भारत के रूपांतरण के लिए परमाणु ऊर्जा का सतत दोहन एवं विकास (SHANTI) अधिनियम’ लागू किए जाने का स्वागत किया और भारत–अमेरिका नागरिक परमाणु सहयोग को मजबूत करने और अमेरिकी कंपनियों के अवसर बढ़ाने में रुचि जताई।
  • व्यापार और आर्थिक संबंध: द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत पर चर्चा की गई, जिसमें दोनों पक्षों ने आर्थिक सहभागिता को गहरा करने में अपनी रुचि व्यक्त की।

भारत–अमेरिका रक्षा साझेदारी

  • रक्षा सहयोग ढांचा: भारत–अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंध ‘न्यू फ्रेमवर्क फॉर इंडिया–यूएस डिफेंस कोऑपरेशन’ द्वारा संचालित हैं, जिसे 2015 में 10 वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया था।
  • मुख्य रक्षा साझेदारी: 2016 में भारत–अमेरिका रक्षा संबंधों को ‘प्रमुख रक्षा साझेदारी’ (Major Defence Partnership) के स्तर तक बढ़ाया गया, जो बढ़ते रणनीतिक विश्वास को दर्शाता है।