सम्पन्न पेंशन पोर्टल

  • 27 Jan 2026

21 जनवरी, 2026 को संचार लेखा महानियंत्रक कार्यालय द्वारा विकसित सम्पन्न (SAMPANN) पेंशन प्रबंधन प्रणाली को उमंग (UMANG: Unified Mobile Application for New-age Governance) प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया गया, ताकि पेंशन संबंधी सेवाओं तक डिजिटल रूप से सरल पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

  • इस एकीकरण से दूरसंचार विभाग के लगभग 4 लाख पेंशनभोगी UMANG मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के माध्यम से पेंशन भुगतान आदेश (PPO) संख्या और लाइफ सर्टिफिकेट (LC) की वैधता स्थिति देख सकेंगे।
  • इस पहल का उद्देश्य सुगम पहुंच, पारदर्शिता और निर्बाध सेवा वितरण को बढ़ावा देना है।
  • UMANG एक एकीकृत मंच है जो डिजिटल इंडिया पहल के तहत केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी सेवाओं तक कभी भी और कहीं भी पहुँच उपलब्ध कराता है।