'बैकयार्ड बागवानी' कार्यक्रम

  • 17 Sep 2020

सितंबर 2020 में जम्मू - कश्मीर में, बागवानी विभाग ने जम्मू जिले के मरह ब्लॉक में जसवान पंचायत में पूंजीगत व्यय (CAPEX) योजना के तहत फ्लैगशिप कार्यक्रम 'बैकयार्ड बागवानी' (Backyard Horticulture) शुरू किया है।

उद्देश्य: घर के उपभोग के लिए जैविक फल उत्पादन को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत आवश्यकता को पूरा करना।

  • कार्यक्रम के तहत, 200 रूपये की लागत के कम से कम तीन फलों के पौधे 90% सब्सिडी पर किसानों के बीच वितरित किए जाएंगे। इसके तहत 600 परिवारों को कवर किया जायेगा।
  • घरों के पीछे के आँगन में इन फलों के पौधों को लगाते समय कीटों और बीमारियों से दूर रखने के लिए अपनाई जाने वाली सांस्कृतिक प्रथाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।