प्रथम 'एआईसीटीई विश्वेश्वरया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार'

  • 17 Sep 2020

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 15 सितंबर, 2020 को अभियंता दिवस के अवसर पर एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों के 12 संकाय सदस्यों को प्रथम 'एआईसीटीई विश्वेश्वरया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार' प्रदान किए।

उद्देश्य: राष्ट्रीय स्तर पर हर साल अभियंता दिवस पर मेधावी संकायों की पहचान करना और उन्हें वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा की बदलती जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करने वाले संस्थानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उच्च तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण शिक्षकों की पहचान करने और उनकी उत्कृष्टता, सर्वोत्तम कार्यविधि और नवाचार के लिए पहली बार यह पुरस्कार दिए गए हैं।
  • शिक्षा मंत्री ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके बीच स्वस्थ सह-पाठ्यक्रम (को-करिकुलर) गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘छात्रों के बीच रुचि, रचनात्मकता और मूल्यों को बढ़ाने की योजना -स्पाइसेज’ (Scheme for Promoting Interests, Creativity and Ethics among Students -SPICES) का भी उद्घाटन किया।