बंधन बैंक द्वारा इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस वर्ट्टिकल की स्थापना

  • 28 Sep 2020

बंधन बैंक, जिसने हाल ही में एक बैंक के रूप में पांच साल का परिचालन पूरा किया है, ने सितंबर 2020 में इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस (EEB) नामक एक नए वर्ट्टिकल की स्थापना की है।

  • यह ग्राहकों के अनबैंक (बैंकिंग सेवा का उपयोग न करने वाले) और अंडरबैंक (बैंक खाते होने के बजाय अन्य वित्तीय सेवाओं का उपयोग करने वाले) सेगमेंट की उभरती जरूरतों का समर्थन करता है।
  • वर्टिकल ग्राहकों के इस सेगमेंट को उद्यमी बनने की यात्रा में का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। सूक्ष्म-ऋण के अलावा, वर्टिकल माइक्रो होम लोन, सूक्ष्म-बाजार ऋण और सूक्ष्म उद्यम ऋण का भी प्रबंधन करेगा।
  • बैंक ने कुमार आशीष को EEB के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।