नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

  • 28 Sep 2020

केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले की जांच कर रही है।

  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को देश में ड्रग कानून से संबंधित मामलों में विभिन्न केंद्रीय / राज्य एजेंसियों के कार्यों के समन्वय के लिए शीर्ष ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में स्थापित किया गया है।
  • भारत सरकार द्वारा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत वर्ष 1986 में इसका गठन किया गया। गृह मंत्रालय के तहत इस शीर्ष समन्वय एजेंसी की प्राथमिक भूमिका मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के उपयोग से निपटना है।
  • यह मादक पदार्थों से संबंधित मामलों के संबंध में अन्य संबंधित मंत्रालयों, विभागों और संगठनों द्वारा उठाए गए कार्यों का समन्वय भी करता है।
  • NCB के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी राकेश अस्थाना हैं।