आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा स्विगी के बीच समझौता

  • 06 Oct 2020

( 05 October, 2020, , www.pib.gov.in )


आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर (विक्रेताओं) को ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ‘स्विगी’ के साथ 5 अक्टूबर, 2020 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • इससे स्ट्रीट वेंडर्स को उनके व्यापार को आगे बढ़ाने का अवसर दिया जाएगा, वहीं उपभोक्ताओं को घर बैठे अपनी पसंद का स्ट्रीट फूड उपलब्ध होगा।
  • प्रायोगिक कार्यक्रम के रूप में इसमें 5 शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी के 250 विक्रेताओं को शामिल किया जाएगा।
  • पीएम स्वनिधि योजना 1 जून, 2020 से क्रियान्वित की गई है। इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण देशबंदी से बुरी तरह प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए सस्ते दर पर छोटे ऋण उपलब्ध कराना है।