‘ट्यूबरियल लार ग्रंथियों’ की खोज

  • 24 Oct 2020

अक्टूबर 2020 में नीदरलैंड्स कैंसर इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने गले के ऊपरी हिस्से में लार ग्रंथियों के समूह की खोज की है और इसे ‘ट्यूबरियल लार ग्रंथियों’ (tubarial salivary glands) का नाम दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: नई खोजी गई ग्रंथियाँ औसतन लंबाई में लगभग 1.5 इंच (3.9 सेंटीमीटर) की हैं और ये उपास्थि 'टोरस ट्यूबरियस' (torus tubarius) के एक टुकड़े के ऊपर स्थित होती हैं।

  • ग्रंथियां नाक और मुंह के पीछे ऊपरी गले को नम करती हैं और चिकनाई प्रदान करती हैं।
  • अब तक, मानव शरीर में तीन ज्ञात बड़ी लार ग्रंथियां थीं: एक जीभ के नीचे, एक जबड़े के नीचे और एक गाल के पीछे।
  • यह खोज कैंसर के इलाज के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। अब तक नाक के पीछे, इस नासाग्रसनी क्षेत्र (nasopharynx region) में कभी भी सूक्ष्म लार ग्रंथियों के पाए जाने के बारे नहीं सोचा गया था।