इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट, 2020

  • 24 Oct 2020

सितंबर, 2020 में गुरुग्राम स्थित प्रबंधन विकास संस्थान के प्रोफेसर डॉ. राजेश के पिलानिया द्वारा तैयार पहली वार्षिक ‘इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट, 2020’ जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट में सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को 6 मानकों पर रैंकिंग दी गई। ये 6 मानक हैं- आय और विकास जैसे कार्य एवं संबंधित मुद्दे, पारिवारिक संबंध, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक मुद्दे और परोपकार, धार्मिक और आध्यात्मिक अभिविन्यास तथा खुशहाली पर कोविड-19 का प्रभाव।

  • यह रिपोर्ट मार्च 2020 से जुलाई 2020 के बीच लगभग देश भर के 16950 व्यक्तियों के सर्वेक्षण पर आधारित है।
  • समग्र रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थानों पर क्रमशः मिजोरम, पंजाब तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हैं। जबकि निचले तीन स्थानों पर क्रमशः छत्तीसगढ़ (36वें), उत्तराखंड (35वें) और ओडिशा (34वें) हैं।
  • रैंकिंग में बड़े राज्यों में शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः पंजाब, गुजरात और तेलंगाना हैं, जबकि रैंकिंग में छोटे राज्यों में शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः मिजोरम, सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश हैं।
  • रैंकिंग में केंद्र-शासित प्रदेश में शीर्ष तीन स्थानों पर क्रमशः अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्षद्वीप हैं।