अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति

  • 29 Oct 2020

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 सितंबर, 2020 को अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति की नियुक्ति की घोषणा की।
  • बाएं हाथ की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को 5 सदस्यीय नई चयन समिति का चेयरमैन चुना गया है। उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट और 97 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
  • नीतू डेविड के नाम टेस्ट मैच में एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड उन्होंने वर्ष 1995 में जमशेदपुर में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध एक टेस्ट पारी में 53 रन देकर 8 विकेट लेकर बनाया था।
  • महिला वनडे में वह भारत की तरफ से दूसरी सबसे अधिक विकेट (141 विकेट) लेने वाली गेंदबाज हैं।
  • चयन समिति के अन्य सदस्यों में आरती वैद्य (3 टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैच), रेणु मारग्रेट (5 टेस्ट और 23 एकदिवसीय मैच), वेंकटाचेर कल्पना (3 टेस्ट और 8 एकदिवसीय मैच) और मिथु मुखर्जी (4 टेस्ट) शामिल की गई हैं।