राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड 2020

  • 29 Oct 2020

  • 1 अक्टूबर, 2020 को ‘द राइट लाइवलीहुड फाउंडेशन’ द्वारा ‘राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड 2020’ (Right Livelihood Award) की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष 4 व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
  • ईरान की नसरीन सोतौडेह को ‘ईरान में राजनीतिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने हेतु निडर सक्रियता के लिए'।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के ब्रायन स्टीवेंसन को ‘अमेरिका के आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार और नस्लीय सुलह को आगे बढ़ाने के उनके प्रेरक प्रयास के लिए’।
  • निकारागुआ की लोट्टी कनिंघम रेन (Lottie Cunningham Wren) को ‘स्वदेशी भूमि और समुदायों को शोषण और दुर्दशा से बचाने के लिए उनके समर्पण के लिए’।
  • बेलारूस के एलेस बालियात्स्की और एनजीओ वियासना (Ales Bialiatski/Viasna) को ‘बेलारूस में लोकतंत्र और मानव अधिकारों की स्थापना के लिए उनके दृढ़ संघर्ष के लिए’
  • राइट लाइवलीहुड अवार्ड 1980 में 'वैश्विक समस्याओं को सुलझाने वाले साहसी लोगों के सम्मान और समर्थन' के लिए स्थापित किया गया था। इसे व्यापक रूप से 'वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार' के रूप में जाना जाता है।