सीआईआई हरित भवन कांग्रेस 2020

  • 02 Nov 2020

भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने 29 अक्टूबर, 2020 को ‘सीआईआई हरित भवन कांग्रेस (Green Building Congress) 2020’ का उद्घाटन किया।

विषय: हरित आधारित पर्यावरण में 'स्वच्छता, स्वास्थ्य और कल्याण' ('Hygiene, Health and Wellbeing' in Green Built Environment)

  • ‘सीआईआई हरित भवन कांग्रेस’ हरित आधारित पर्यावरण पर भारत का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। यह इस कांग्रेस का 18वां संस्करण था।
  • इसके तहत 29 से 31 अक्टूबर, 2020 तक भारतीय हरित भवन परिषद (Indian Green Building Council- IGBC) द्वारा ‘वर्चुअल हरित भवन सम्मेलन’ (Green building conference) का आयोजन किया गया तथा 27 नवंबर, 2020 तक वर्चुअल एक्स्पो का आयोजन किया जा रहा है।
  • उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर 'भारतीय हरित भवन परिषद' को 'शुद्ध शून्य कार्बन भवन' (Net Zero Carbon Buildings) को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू करने सुझाव दिया।
  • ‘विश्व हरित भवन परिषद’ की परिभाषा के अनुसार एक 'शुद्ध शून्य कार्बन भवन' वह भवन है, जो अत्यधिक ऊर्जा कुशल है और पूरी तरह से ऑन-साइट और / या ऑफ-साइट अक्षय ऊर्जा स्रोतों से संचालित होता है।
  • भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का हिस्सा है, इसकी स्थापना वर्ष 2001 में की गई थी।