पिनाका रॉकेट प्रणाली का अत्याधुनिक रॉकेट परीक्षण

  • 09 Nov 2020

( 04 November, 2020, , www.pib.gov.in )


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का ओडिशा स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र चांदीपुर से 4, नवंबर 2020 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। महत्वपूर्ण तथ्य: डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई पिनाका प्रणाली में नया रॉकेट पहले की तुलना में न केवल ज्यादा दूरी तक सटीक निशाना लगा सकता है, बल्कि उसकी लंबाई भी पिछले रॉकेट की तुलना में कम रखी गई है।

  • रॉकेट की डिजाइन और लंबाई संबंधित काम डीआरडीओ की प्रयोगशाला पुणे में किया गया है। पुणे स्थित इस संस्थान को ऑर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, एआरडीई और हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लैबरोटरी, एचईएमआरएल के नाम से जाना जाता है।
  • परीक्षण के दौरान, एक के बाद एक छ: रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण किए गए रॉकेट का निर्माण एम/एस इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड, नागपुर द्वारा किया गया है। जिसे तकनीकी स्थानांतरित की गई।
  • पिनॉका प्रणाली के तहत ‘अत्याधुनिक रॉकेट’ पिनाका ‘एमके-1 रॉकेट’ की जगह लेंगे।