हजीरा एवं घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा

  • 09 Nov 2020

( 08 November, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के हजीरा में ‘रो-पैक्स टर्मिनल’ का शुभारम्भ किया और हजीरा एवं घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ [Roll-on/roll-off passenger service (Ro-Pax)] सेवा की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: रो-पैक्स नौका पोत ‘वोयेज सिम्फनी’ एक तीन मंजिला जहाज है। इसकी मुख्य डेक की भार क्षमता 30 ट्रक, ऊपरी डेक की 100 यात्री कार और यात्री डेक की क्षमता 500 यात्रियों व 34 क्रू एवं आतिथ्य सेवा कर्मचारियों की है।

  • ‘हजीरा-घोघा रो-पैक्स फेरी सेवा’ दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वार के रूप में काम करेगा, इससे घोघा और हजीरा के बीच की दूरी 370 किमी. से घटकर 90 किमी. रह जाएगी।
  • इसके अलावा माल ढुलाई की अवधि 10-12 घंटे से घटकर लगभग 4 घंटे होने के परिणामस्वरूप ईंधन (लगभग 9,000 लीटर प्रति दिन) की भारी बचत होगी। तथा इससे कार्बन डाइ-ऑक्साइड के उत्सर्जन में प्रतिदिन लगभग 24 मिलियन टन तक की कमी भी आएगी।
  • हजीरा में 100 मीटर लंबाई और 40 मीटर चौड़ाई के ‘रो-पैक्स टर्मिनल’ की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये है।
  • इस टर्मिनल में प्रशासनिक कार्यालय भवन, पार्किंग क्षेत्र, सबस्टेशन और वाटर टॉवर आदि कई सुविधाएं हैं।