रक्षा मंत्रालय की भू-प्रबंधन प्रणाली

  • 25 Nov 2020

( 19 November, 2020, , www.pib.gov.in )


रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली जमीन के सही प्रबंधन में सुधार को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने पहली बार रक्षा संपदा महानिदेशालय और सशस्त्र बलों के सहयोग से भू-प्रबंधन प्रणाली स्थापित की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रणाली के पोर्टल का 19 नवंबर, 2020 को औपचारिक उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस अंतर-विभागीय पोर्टल की मदद से अब रक्षा मंत्रालय द्वारा संबंधित जमीनों के बारे में प्राप्त तमाम आवेदनों को डिजिटल किया जाएगा। साथ ही आर्काइव में रखे दस्तावेजों और संबंधित आंकड़ों को भी डिजिटल रूप दिया जाएगा।

  • इस भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित व्यवस्था को तकनीकी तौर पर मदद भारत के जीआईएस आधारित सूचना विज्ञान के संगठन बीआईएसएजी (BISAG) से मिलेगी।
  • जीआईएस आधारित तकनीक से विभाग की कार्यशैली में निर्णय लेने की क्षमता को बल मिलेगा।