'लचित दिवस' पर लचित बोरफूकन को श्रद्धांजलि

  • 25 Nov 2020

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर, 2020 को 'लचित दिवस' पर लचित बोरफूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • लचित बोरफूकन (1622-1672) पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक कमांडर था। उसे 1671 में सराईघाट की निर्णायक युद्ध में अपने नेतृत्व के लिए जाना जाता है, जिसने मुगल सेना द्वारा असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया था। सराईघाट की लड़ाई गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र के तट पर लड़ी गई थी।
  • लचित बोरोफूकन की वीरता और सराईघाट की लड़ाई में असम की सेना की याद में प्रत्येक वर्ष 24 नवंबर को असम में राज्य-भर में 'लचित दिवस' मनाया जाता है।
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) वर्ष 1999 से अपने सर्वश्रेष्ठ कैडेट को ‘लचित बोरोफूकन स्वर्ण पदक’ से सम्मानित कर रही है।