संयुक्त अरब अमीरात ‘गोल्डन’ वीजा प्रणाली

  • 27 Nov 2020

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates– UAE) ने 15 नवंबर, 2020 को पेशेवरों, विशिष्ट डिग्री धारकों और अन्य लोगों के लिए अपनी ‘गोल्डन’ वीजा प्रणाली का विस्तार करने की घोषणा की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा विश्व के समृद्ध व्यक्तियों और असाधारण प्रतिभाओं को लुभाने के लिए ‘गोल्डन कार्ड’ स्थायी निवास योजना शुरू की गई है।

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा वर्ष 2018 में पहली बार दीर्घकालिक वीजा योजना की घोषणा की गयी थी।
  • यूएई द्वारा वर्ष 2019 में कुछ विदेशी निवेशकों, उद्यमियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, वैज्ञानिकों और उत्कृष्ट छात्रों को 5 और 10 वर्षीय नवीकरणीय वीजा देने की शुरुआत की गई थी।

गोल्डन कार्डवीजा की श्रेणियां: सामान्य निवेशकों को 10 वर्ष का स्थायी निवास वीजा प्रदान किया जाएगा; रियल एस्टेट निवेशक, 5 वर्षीय वीजा प्राप्त कर सकते हैं।

  • उद्यमी और प्रतिभावान पेशेवर जैसे डॉक्टर, अनुसंधानकर्ता और इनोवेटर्स को 10 वर्षीय वीजा मिल सकता है;
  • ‘उत्कृष्ट छात्रों’ को भी 5 साल के स्थायी निवास वीजा की अनुमति दी जाएगी।

अन्य तथ्य: भारतीय प्रवासी समुदाय यूएई में सबसे बड़ा जातीय समुदाय है, जो देश की लगभग नौ मिलियन आबादी का लगभग 30% है।