ऑयल इंडिया लिमिटेड का भूकंपीय सर्वेक्षण अभियान

  • 27 Nov 2020

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 20 नवंबर, 2020 को महानदी बेसिन (ओनलैंड) में ओडिशा के पुरी जिले के काकटपुर में भारत की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय अन्वेषण और उत्पादन कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के 220 करोड़ रुपये के भूकंपीय सर्वेक्षण अभियान का उद्घाटन किया।

  • यह अभियान भारतीय अवसादी क्षेत्रों के अनपेक्षित क्षेत्रों को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय भूकंपीय कार्यक्रम- एनएसपी का एक हिस्सा है।
  • ओडिशा राज्य में एनएसपी के तहत प्राप्त भूकंपीय आंकड़ों ने हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा पांच ब्लॉकों की पेशकश की गई, जिसे OIL ने ओपन एक्रेज लाइसेंसिंग नीति- II और III राउंड के तहत हाइड्रोकार्बन अन्वेषण के लिए जीत लिया था।