सरदार पटेल प्राणी उद्यान

  • 30 Nov 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अक्टूबर, 2020 को गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान और ‘जिओडेसिक एवियरी डोम’ (geodesic aviary dome) का उद्घाटन किया।

  • जंगल सफारी एक अत्याधुनिक प्राणी उद्यान है, जो समुद्र तल से 29 मीटर से लेकर 180 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है। यह 375 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • इसमें 1100 से अधिक पशु-पक्षी हैं और तकरीबन 5 लाख पौधे हैं। यह जंगल सफारी बहुत तेज गति से निर्मित किए जाने वाले जंगल सफारी में से एक है।
  • इस प्राणी उद्यान में दो अलग-अलग पक्षी अभयारण्य हैं, जिसमें एक घरेलू पक्षियों के लिए है तो दूसरा विदेश से आने वाले पक्षियों के लिए। यह दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी उद्यान है।
  • फ्लाई हाई इंडियन एवियरी में लोग विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखने में रोमांच का अनुभव करते हैं।
  • उन्होंने स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए ‘एकता क्रूज सेवा’ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।