स्टारलिंक मिशन

  • 01 Dec 2020

अक्टूबर 2020 में एलन मस्क द्वारा स्थापित एयरोस्पेस कंपनी, स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक अपना 13वां 'स्टारलिंक मिशन' लॉन्च किया।

  • स्टारलिंक इंटरनेट प्रदान करने वाले उपग्रहों का एक नेटवर्क है। प्रत्येक उपग्रह को बारीकी से डिजाइन किया गया है, इसका वजन लगभग 260 किलोग्राम है, और यह चार-चरण सरणी (array) एंटेना, एकल सौर सरणी, आयन प्रणोदन प्रणाली, नेविगेशन सेंसर और मलबा ट्रैकिंग प्रणाली से सुसज्जित है।
  • मिशन के तहत बड़ी संख्या में छोटे उपग्रहों को निम्न पृथ्वी कक्षा (Low Earth Orbit-LEO) में स्थापित किया गया है।
  • स्पेसएक्स का पहला स्टारलिंक मिशन 24 मई, 2019 को लॉन्च किया गया था, जिसमें 60 उपग्रह थे।