भूमि युद्ध अध्ययन केंद्र

  • 01 Dec 2020

भूमि युद्ध अध्ययन केंद्र (Centre for Land Warfare Studies- CLAWS) ने 18 नवंबर, 2020 को अपनी स्थापना के उत्कृष्ट 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

  • नई दिल्ली स्थित भारतीय सेना से जुड़े इस थिंक टैंक CLAWS की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। CLAWS सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है और एक सदस्यता-आधारित संगठन है। यह एक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और एक कार्यकारी परिषद द्वारा शासित है।
  • CLAWS के अधिदेश (mandate) में राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे, पारंपरिक सैन्य अभियान और उप-पारंपरिक युद्ध शामिल हैं। केंद्र भारत के रणनीतिक सीमाओं के भीतर क्षेत्र में संघर्षों और सैन्य विकास पर भी ध्यान केंद्रित करता है, विशेष रूप से दक्षिणी एशियाई क्षेत्र में।
  • CLAWS को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित 'ग्लोबल गो टू थिंक टैंक रिपोर्ट 2013' के अनुसार विश्व के शीर्ष रक्षा और राष्ट्रीय सामरिक थिंक टैंक में 48वें स्थान पर रखा गया है।