मत्स्य पालन के क्षेत्र में असम को चार पुरस्कार

  • 03 Dec 2020

  • राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में सफलता के लिए असम को चार पुरस्कार प्रदान किए हैं। पुरस्कार 21 नवंबर, 2020 को नई दिल्ली में दिए गए।
  • असम को ‘सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्य’ की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है।
  • ‘असम एपेक्स कोऑपरेटिव फिश मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग फेडरेशन लिमिटेड’ [Assam Apex Cooperative Fish Marketing and Processing Federation Limited - FISHFED)] को ‘सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और पूर्वोत्तर सरकारी संगठन’ की श्रेणी के तहत चुना गया है।
  • नगांव जिले का ‘सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी और पूर्वोत्तर जिला’ श्रेणी के अंतर्गत चयन किया गया है।
  • नलबाड़ी के किसान ‘अमल मेधी’ को ‘पहाड़ी और पूर्वोत्तर मछली-किसान श्रेणी’ के तहत चुना गया है।