सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोष

  • 03 Dec 2020

( 02 December, 2020, , www.pib.gov.in )


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2 दिसंबर, 2020 को जनता से 'सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोष' (Armed forces Flag Day Fund- AFFDF) में सहयोग देने की अपील की।

  • भूतपूर्व सैनिकों के समुदाय (Ex-Servicemen Community) के कल्याण और पुनर्वास के लिए भारत सरकार द्वारा ‘सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोष’ का गठन किया गया है। 32 लाख से अधिक भूतपूर्व सैनिक हैं और हर साल 60,000 सैनिक सेवानिवृत होने के चलते इसमें जुड़ जाते हैं।
  • इस वर्ष दिसंबर माह को सशस्त्र बलों और इसके वरिष्ठ सैनिकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए ‘गौरव माह’ के रूप में मनाया जाएगा।
  • ‘सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोष’ को केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रशासनिक रूप से नियंत्रित किया जाता है। यह बोर्ड भारत सरकार की सर्वोच्च संस्था है, जो पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण के लिए नीतियां बनाती है।
  • सशस्त्र बल ध्वज दिवस देश भर में हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है। 1949 के बाद से, यह दिवस देश के सम्मान की रक्षा के लिए शहीदों के साथ-साथ वर्दी में सेवा देने वाले पुरुषों और महिलाओं को समान रूप से सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।