एफ/ए -18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू जेट

  • 24 Dec 2020

बोइंग द्वारा दिसंबर 2020 में नौसेना के लड़ाकू खरीद पहल के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना के विमान वाहक के साथ अपने 'एफ/ए -18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू जेट' (F/A-18 Super Hornet fighter jets) की अनुकूलता के सफल प्रदर्शन की घोषणा की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रदर्शनों को अमेरिकी नौसेना के साथ समन्वय में पटौसेंट नदी के तट पर स्थितसुविधा 'नेवल एयर स्टेशन पटौसेंट रिवर' मैरीलैंड, अमेरिका में आयोजित किया गया।

  • प्रदर्शनों से पता चलता है कि 'एफ/ए -18 सुपर हॉर्नेट भारतीय नौसेना के 'शॉर्ट टेक-ऑफ बट अरेस्टेड रिकवरी' (Short Take-off but Arrested Recovery- STOBAR) प्रणाली के साथ सही समन्वय करेगा।
  • बोइंग के प्रस्तावित 'बाय इंडिया, फॉर इंडिया' (By India, for India) के निरंतरता कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, ब्लॉक III सुपर हॉर्नेट्स को भारतीय नौसेना के साथ-साथ विमान के जीवन चक्र के दौरान भारत और अमेरिका स्थित साझेदारी में सेवा में रखा जा सकता है।
  • एफ/ए-18 ब्लॉक III सुपर हॉर्नेट न केवल भारतीय नौसेना को बेहतर युद्धक क्षमता प्रदान करेगा, बल्कि अमेरिका और भारत के बीच नौसैनिक विमानन में सहयोग के अवसर भी पैदा करेगा।
  • एफ/ए-18 नौसेना के 'P-8I' विमान के साथ 'फोर्स मल्टीप्लायर’ (Force Multiplier) के रूप में और प्रेरण के तहत अन्य प्लेटफार्मों के साथ भी समन्वय कर सकता है।