'हिमालयन ट्रिलियम' आईसीयूएन द्वारा ‘संकटग्रस्त’ घोषित

  • 26 Dec 2020

दिसंबर 2020 में हिमालय में पाई जाने वाली एक आम जड़ी बूटी, 'हिमालयन ट्रिलियम' (Himalayan trillium) को आईसीयूएन (IUCN) द्वारा ‘संकटग्रस्त’ (endangered) घोषित किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसका वैज्ञानिक नाम 'ट्रिलियम गोवैनियनम' (Trillium govanianum) है। उच्च औषधीय गुणवत्ता के कारण, हाल के वर्षों में इसका हिमालय क्षेत्र से सबसे अधिक वाणिज्यिक रूप से दोहन हुआ है।

  • इसे पेचिश, घाव, त्वचा के फोड़े, सूजन, सेप्सिस, साथ ही साथ मासिक धर्म और यौन विकारों जैसे रोगों को ठीक करने के लिए पारंपरिक चिकित्सा में उपयोग किया जाता है।
  • यह 2400 मीटर से 4000 मीटर की ऊँचाई पर हिमालय के समशीतोष्ण और उप-अल्पाइन क्षेत्र में उगती है।
  • यह जड़ी-बूटी भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान में पाई जाती है।