इलेक्ट्रॉनिक-मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली प्रगति रिपोर्ट

  • 26 Dec 2020

केंद्रीय गृह सचिव और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव ए. के. भल्ला ने 25 दिसंबर, 2020 को सुशासन दिवस पर ‘इलेक्ट्रॉनिक- मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली- ई-एचआरएमएस’ (Electronic- Human Resource Management System- e-HRMS) की प्रगति रिपोर्ट जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा 25 दिसंबर, 2017 को लॉन्च की गई इस प्रणाली में 5 मॉड्यूल के 25 एप्लिकेशन थे।

  • ई-एचआरएमएस को 'मानव संपदा' के रूप में भी जाना जाता है (किसी भी सरकार, संगठन या कंपनी की सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक मानव पूंजी का उचित नाम है)।
  • यह सरकारी क्षेत्र के लिए एक मानक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी समाधान है, जो कर्मियों के प्रबंधन से संबंधित राज्य सरकारों की अधिकतम आवश्यकताओं का समाधान करता है।
  • इस प्रणाली के विभिन्न लाभ हैं, जैसे कि कर्मचारी और प्रबंधन के लिए डैश बोर्ड प्रदान करना, अद्यतित सेवा रिकॉर्ड, कार्यालय प्रक्रियाओं में ई-गवर्नेंस, फाइलों की कम आवाजाही, त्वरित सेवा प्रदायगी, निर्णय लेने में सहायता, कर्मचारियों के समान दस्तावेज भंडार आदि।