एनबीएफसी द्वारा लाभांश की घोषणा पर मसौदा परिपत्र

  • 28 Dec 2020

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति में की गई घोषणा के अनुपालन में 9 दिसंबर, 2020 को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों एनबीएफसीएस द्वारा लाभांश की घोषणा पर मसौदा परिपत्र जारी किया है।

उद्देश्य: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के बढ़ते महत्व और वित्तीय प्रणाली में विभिन्न क्षेत्रों के साथ उनके परस्पर जुड़ाव को देखते हुये इन कंपनियों को मजबूत किया करना।

महत्वपूर्ण तथ्य: जमा प्राप्त करने वाली गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियां और व्यवस्थित रूप से जमा न प्राप्त करने वाली कंपनियों के पास अपनी शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां 6% से कम होनी चाहिए।

  • लाभांश के लिए लेखांकन वर्ष सहित पिछले तीन वर्षों में लिए कम से कम 15% पूंजी का पर्याप्त अनुपात (capital adequacy ratio) होना चाहिए।
  • गैर-व्यवस्थित रूप से जमा प्राप्त नहीं करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में कम से कम 7% का लाभ होना चाहिए जबकि कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी-सीआईसी के पास अपनी कुल जोखिम संपत्तियों के कम से कम 30% की कुल समायोजित संपत्ति होनी चाहिए।