इन्फोसिस पुरस्कार 2020

  • 29 Dec 2020

दिसंबर 2020 में एमआईटी, हॉर्वड तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों समेत छ: प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को अनुसंधान और नवाचार में उनके योगदान के लिये इन्फोसिस पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।

  • इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) के इस वार्षिक पुरस्कार में स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र तथा एक लाख डॉलर अथवा इतनी ही भारतीय मुद्रा का पुरस्कार दिया जाता है।
  • डिजिटल माध्यम से हुए पुरस्कार समारोह में छ: श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए, जिनमें जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर साइंस, मानविकी, , गणित विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा समाज विज्ञान शामिल हैं।
    • जीव विज्ञान: राजन शंकरनारायणन (कोशीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र हैदराबाद);
    • इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस: प्रोफेसर हरि बालाकृष्णन (मैसाच्यूसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान -एमआईटी);
    • मानविकी: प्राची देशपांडे (समाज विज्ञान अध्ययन केन्द्र कोलकाता);
    • गणित विज्ञान: प्रोफेसर सौरव चटर्जी (स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका);
    • भौतिक विज्ञान: प्रोफेसर अरिंदम घोष (भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु);
    • समाज विज्ञान: प्रोफेसर राज चेट्टी (हार्वर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका)।