एग्री इंडिया हैकथॉन

  • 06 Jan 2021

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 31 दिसंबर, 2020 को ‘एग्री इंडिया हैकथॉन’ (Agri-hackathon 2020) के पहले संस्करण का शुभारंभ किया।

  • एग्री इंडिया हैकथॉन कृषि क्षेत्र में संवाद करने और नवाचारों में तेजी लाने के लिए सबसे बड़ा ऑनलाइन कार्यक्रम है।
  • एग्री इंडिया हैकथॉन का आयोजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग एवं पूसा कृषि, आईसीएआर- आईएआरआई द्वारा 60 दिनों तक किया जाएगा।
  • विभिन्न फोकस क्षेत्रों से 24 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

फोकस क्षेत्र: हैकथॉन नए युग के लिए तेज व मितव्ययी नवाचारों के लक्ष्य के साथ 5 परस्पर क्षेत्रों पर प्रभाव पैदा करना चाहता है। ये क्षेत्र हैं- खेती-सम्बद्ध गतिविधियों का मशीनीकरण; सेंसर, डब्ल्यूएसएन, आईसीटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी और ड्रोन के अनुप्रयोग को शामिल करते हुये ‘परिशुद्धता कृषि’(precision agriculture); आपूर्ति शृंखला और कृषि रसद; फसलोपरांत एवं खाद्य प्रौद्योगिकी तथा मूल्य संवर्द्धन; कृषि अपशिष्ट से धन एवं कृषि में हरित ऊर्जा।