खादी प्राकृतिक पेंट

  • 13 Jan 2021

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने 12 जनवरी, 2021 को अपने आवास पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित एक अभिनव पेंट (रंग) लॉन्च किया। इसे ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ (Khadi Prakritik Paint) नाम दिया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह पेंट पर्यावरण अनुकूल, विष-रहित है, जो फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों के साथ अपनी तरह का पहला उत्पाद है।

  • मुख्य घटक के रूप में गाय के गोबर पर आधारित यह पेंट किफायती और गंधहीन है, जिसे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।
  • खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों यानी डिस्टेंपर पेंट (distemper paint) तथा प्लास्टिक इम्यूलेशन पेंट (plastic emulsion paint) में उपलब्ध है।
  • खादी प्राकृतिक इम्यूलेशन पेंट बीआईएस 15489:2013 मानकों को पूरा करता है, जबकि खादी प्राकृतिक डिस्टेंपर पेंट बीआईएस 428:2013 मानकों को पूरा करता है।
  • खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष द्वारा मार्च 2020 में इस परियोजना की अवधारणा तैयार की गई थी। इसके बाद कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर (केवीआईसी की इकाई) द्वारा इसे विकसित किया गया।
  • यह पेंट सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम तथा अन्य भारी धातुओं से मुक्त है।
  • इस प्रौद्योगिकी से पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के लिए कच्चे माल के तौर पर गाय के गोबर की खपत बढ़ेगी और एक अनुमान के अनुसार किसानों/गौशालाओं की प्रति वर्ष, प्रति मवेशी लगभग 30,000 रुपये की अतिरिक्त आय होगी।