'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना

  • 29 Jan 2021

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 जनवरी, 2021 को देश के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम का लाभ प्रदान करने के लिए 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना ('Ayushman CAPF’ scheme) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस योजना के तहत, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के लगभग 28 लाख कर्मियों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ’(AB PM-JAY) द्वारा कवर किया जाएगा।

आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना: सितंबर, 2018 में शुरु यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है।

  • भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धनराशि लाभार्थियों को मुहैया करायी जाती है।
  • 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के लाभ ले सकते हैं।
  • योजना सेवा स्थल पर लाभार्थी के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करती है। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य उपचार व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।