नेटवायर

  • 15 Feb 2021

  • नेटवायर पहली बार 2012 में सामने आया था, जो एक प्रसिद्ध सक्रिय मैलवेयर (malware) में से एक है।
  • यह एक रिमोट एक्सेस ट्रोजन-आरएटी (Remote Access Trojan- RAT) है, जो एक हमलावर को संक्रमित कम्प्यूटर प्रणाली (infected system) का नियंत्रण देता है।
  • ऐसे मैलवेयर की-बोर्ड को नियंत्रण में ले सकते हैं और इसके जरिए हैकर्स पासवर्ड से जुड़ी जानकारी चुरा सकते हैं।
  • मैलवेयर अनिवार्य रूप से दो काम करते हैं। पहला डेटा चोरी करना, इसे रोकने के लिए अधिकांश कम्प्यूटरों में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर होता है। दूसरा एक सिस्टम में घुसपैठ करना, जो एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के लिए कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है।