कायरन पोलार्ड ने लगाए एक ओवर में छ: छक्के

  • 23 Mar 2021

वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कायरन पोलार्ड ने 3 मार्च, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छ: छक्के लगाने का कारनामा किया। उन्होंने श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ छ: छक्के लगाये।

  • इसके साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये। इससे पहले 2007 में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में और 2007 टी-20 विश्व कप में भारत के युवराज सिंह ने इंग्लैड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 छक्के लगाये थे।
  • एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रवि शास्त्री और सर गैरीफील्ड सोबर्स तथा घरेलू टी-20 क्रिकेट में रोस व्हिटली, लियो कार्टर और हजरतुल्लाह जजई ने किया है।
  • अकिला धनंजय ने इसी मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों एविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को लगातार तीन गेंदों में आउट कर हैट्रिक भी ली।