विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021

  • 24 Mar 2021

4 मार्च, 2021 को जारी ‘विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2021’(QS World University Rankings by Subject 2021) में 12 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व के शीर्ष 100 संस्थानों में जगह बनाने वाले 12 भारतीय संस्थान– आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी बेंगलुरू, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईएम बेंगलुरू, आईआईएम अहमदाबाद, जेएनयू, अन्ना विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और ओ. पी. जिन्दल विश्वविद्यालय हैं।

  • इनमें से आईआईटी मद्रास को ‘पेट्रोलियम इंजीनियरिंग’ विषय के लिए विश्व में 30वां जबकि ‘खनिज और खनन इंजीनियरिंग’ विषय के लिए आईआईटी बॉम्बे को 41वां और आईआईटी खड़गपुर को 44वां स्थान दिया गया है।
  • 'प्राकृतिक विज्ञान' श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू (92वें), इसके बाद आईआईटी बॉम्बे (114वें), आईआईटी मद्रास (187वें), और आईआईटी दिल्ली (210वें) स्थान पर रहे।
  • 'लाइफ साइंसेज और चिकित्सा' श्रेणी में, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को 248वां स्थान, जबकि 'कला और मानविकी' में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को 159वां स्थान दिया गया।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय ने दुनिया भर में 'सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन' श्रेणी में 208वां स्थान हासिल किया।
  • विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में, कुल 51 शिक्षण विषयों को शामिल किया गया, जिन्हें पाँच व्यापक विषय-क्षेत्रों कला और मानविकी; इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी; लाइफ साइंसेज और चिकित्सा; प्राकृतिक विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन में वर्गीकृत किया गया है।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, एक ब्रिटिश संस्था ‘क्वैकेरेली साइमंड्स’ (Quacquarelli Symonds- QS) का एक वार्षिक प्रकाशन है, जो वैश्विक उच्च शिक्षा क्षेत्र में सेवा और विश्लेषण प्रदान करता है।