मैरिटाइम इंडिया विजन 2030

  • 27 Mar 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मार्च, 2021 को मैरिटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन 2021 के उद्घाटन के दौरान 'मैरिटाइम इंडिया विजन 2030' (Maritime India Vision-2030) जारी किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: समुद्री नौवहन क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाने हेतु सरकार ने 10 साल का खाका मैरिटाइम इंडिया विजन 2030 तैयार किया है।

  • इसके तहत बंदरगाह परियोजनाओं में तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। इससे 20 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे।
  • प्रमुख बंदरगाहों पर बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 1-1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा-पश्चिम बंगाल संकुल में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से बड़ी क्षमता के बंदरगाहों के विकास का लक्ष्य रखा गया है।
  • सरकार की योजना भारतीय बंदरगाहों पर भारत के एक पोत से दूसरे पोत पर चढ़ाने का काम (transshipment) को 2020 में 25% से बढाकर 2030 तक 75% से अधिक तक पहुंचाने की है।
  • 2021 तक प्रमुख बंदरगाहों पर प्रक्रियाओं के सरलीकरण और उनको डिजिटल करने के लिए उपक्रम कारोबार प्रणाली (Enterprise Business System) का क्रियान्वयन किया जाएगा।
  • हरित सतत बंदरगाहों के विकास की योजना बनाई गई है, जिसके तहत अक्षय ऊर्जा की हिस्सेदारी को वर्तमान में ‘10% से भी कम’ से बढ़ाकर 2030 तक 60% किया जाएगा।