क्षमता विकास आयोग का गठन

  • 09 Apr 2021

केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2021 को सभी स्तरों पर सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता विकास कार्यक्रम’ (National Programme for Civil Services Capacity Building NPCSCB) के तहत एक ‘क्षमता विकास आयोग’ (Capacity Building Commission) का गठन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता विकास कार्यक्रम को 'मिशन कर्मयोगी' भी कहा जाता है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर 2020 में मंजूरी दी थी।

  • 'क्षमता विकास आयोग' योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, मूल्यांकन और साझा संसाधन तैयार करने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समन्वय और पर्यवेक्षण करेगा।
  • आयोग में एक अध्यक्ष और दो सदस्य शामिल होंगे। भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के पूर्व प्रमुख आदिल जैनुलभाई को इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रामास्वामी बालासुब्रमण्यम को सदस्य (मानव संसाधन) और प्रवीण परदेशी को सदस्य (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • विश्व बैंक के निजी क्षेत्र के एक पूर्व वरिष्ठ विशेषज्ञ हेमांग जानी को आयोग का सचिव बनाया गया है।